सरायकेला/ Pramod Singh मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा की ओर से राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के दौरान बिरसा मुंडा स्टेडियम में शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में तीन दिवसीय अमृत धारा शिविर लगाया गया.


विज्ञापन
इसके तहत मायुमं के सदस्य दूर- दराज से छऊ महोत्सव देखने आए दर्शकों को शीतल जल का सेवन करवा रहे हैं. शाखा के अध्यक्ष ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अमृत धारा का आयोजन किया है. भीषण गर्मी में महोत्सव देखने आने वाले दर्शकों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपनी प्यास बुझा सकें. मौके पर अभिषेक सकसेरिया, नीतीश चौधरी, आकाश अग्रवाल, सुमित चौधरी एवं केशव लोहरीवाल सहित मायुमं के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

विज्ञापन