सरायकेला: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक होगा जिसमें प्रखंड स्तर के बालक व बालिका वर्ग की विजेता टीम शामिल होंगी, लेकिन जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तरीय टीम के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो में ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है. दरअसल प्रखंड स्तर की मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालयो में हुई और जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन जिला मुख्यालय में भव्य बिरसा मुंडा स्टेडियम होने के बावजूद खरसावां प्रखंड में जिला स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 दिसंबर से आहूत है. इससे पूर्व जिला स्तर के सभी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होता आया है, लेकिन इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड में आयोजित होना चर्चा का विषय है. खरसावां में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के होने से खरसावां व कुचाई की प्रखंड टीम को छोड़ सभी टीमो को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जबकि जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने से यह परेशानी काफी कम हो जाएगी. जिले के सुदूरवर्त्ती कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ के साथ गम्हरिया व राजनगर की टीम को भी जिला मुख्यालय से अतिरिक्त दूरी तय कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रखंड में जाना पड़ेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय में आयोजित करने को लेकर जिला खेल पदाधिकारी से संपर्क कर कारण जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया.
Wednesday, January 22
Trending
- bokaro-naxal-opration बोकारो: सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; दो नक्सली ढेर; दो जवान भी हुए घायल
- jharkhand-latehar-police-opration लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; एक उग्रवादी गिरफ्तार; रायफल बरामद
- saraikela-body-found सरायकेला: खरकई नदी में मिला चौबीस वर्षीय युवक का शव; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- dhanbad-cyber-police-successfull-operation धनबाद: साईबर अपराधियों के खिलाफ धनबाद साईबर पुलिस को मिली कामयाबी; लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते छः गिरफ्तार
- adityapur-industrial-area-raid-update आदित्यपुर: आईएएस सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने की श्री लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज कंपनी में छापेमारी; टाटा कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद; सैकड़ों टन स्क्रैप जब्त; कंपनी और टाटा के दावे अलग- अलग video
- adityapur-industrial-area-big-raid आदित्यपुर: टाटा स्टील के अवैध स्क्रैप के विरुद्ध इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी रेड; पढ़ें किस कंपनी में चल रही रेड
- banka-chandan-news बांका: चांदन प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज; पक्ष में 12 मत व विरोध में पड़े 7 मत
- saraikela-dc-weekly-public-meeting सरायकेला: उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में तमोलिया के ब्रम्हानंद अस्पताल पहुंच पथ पर बहते नाले का मामला पहुंचा; आदित्यपुर माझी टोला में हो रहे अतिक्रमण और आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी