सरायकेला: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक होगा जिसमें प्रखंड स्तर के बालक व बालिका वर्ग की विजेता टीम शामिल होंगी, लेकिन जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तरीय टीम के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो में ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है. दरअसल प्रखंड स्तर की मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालयो में हुई और जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन जिला मुख्यालय में भव्य बिरसा मुंडा स्टेडियम होने के बावजूद खरसावां प्रखंड में जिला स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 दिसंबर से आहूत है. इससे पूर्व जिला स्तर के सभी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होता आया है, लेकिन इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड में आयोजित होना चर्चा का विषय है. खरसावां में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के होने से खरसावां व कुचाई की प्रखंड टीम को छोड़ सभी टीमो को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जबकि जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने से यह परेशानी काफी कम हो जाएगी. जिले के सुदूरवर्त्ती कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ के साथ गम्हरिया व राजनगर की टीम को भी जिला मुख्यालय से अतिरिक्त दूरी तय कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रखंड में जाना पड़ेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय में आयोजित करने को लेकर जिला खेल पदाधिकारी से संपर्क कर कारण जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया.
Monday, November 25
Trending
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा