सरायकेला (Pramod Singh) खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बोदरा ने कहा सरायकेला की भूमि कला और खेल के मामले में काफी उपजाऊ रही है. उन्होंने कहा कि इस भूमि के कलाकार छह पद्मश्री पुरस्कार हासिल कर कला के क्षेत्र में जहां इतिहास रचा वहीं यहां के फुटबॉलर एवं तीरंदाज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जलवे का प्रदर्शन कर जिले सहित राज्य का नाम रोशन किया है.
उन्होंने सरायकेला के इस स्वर्णिम इतिहास को कायम रखने की अपील की. समारोह को मंत्री प्रतिनिधि सनत कुमार आचार्य ने भी संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता की उपयोगिता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह में लोक कला मंच के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में डीएसए के उपाध्यक्ष बसंत प्रसाद महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, पिनाकी रंजन, रविन्द्र प्रधान, रविन्द्र पड़िहारी, दिलीप गुप्ता, रजनी टोपनो सहित विभिन्न प्रखंडों के समन्वयक एवं जिले के सभी 9 प्रखंडों के बालक के उपस्थित थे.