सरायकेला Pramod Singh थाना अंतर्गत मुड़िया के समीप गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास एक अज्ञात हाईवा ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को रोड एम्बुलेंस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जमशेदपुर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सुनंदा देवी है और वह जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 की रहने वाली है. वह पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत थी. गुरुवार को ड्यूटी करने अपने कार्यालय जा रही थी. इसी दौरान मुड़िया टर्निंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
