सरायकेला: केबीपीएस डी एसएस बालिका उच्च सरायकेला में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्राओं के लिए शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां जितेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमसी के अध्यक्ष जानसन कुजूर एवं उपाध्यक्ष इन्द्रा पड़िहारी उपस्थित थी. सबों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने स्वागत भाषण एवं उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं को परीक्षा में संयमित और अनुशासित रहने की सलाह दी. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराया. कामदेव महतो ने छात्राओं को बताया कि परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार रथ एवं मीनाक्षी रजक के द्वारा बच्चों को परीक्षा के अंतिम समय में तैयारी के तरीके बताए गए. मनोज कुमार एवं गणेश ने छात्राओं को परीक्षा के दौरान परेशान होने एवं तनाव से बचने के तरीकों से अवगत कराया. कार्यक्रम में कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कक्षा दशम की छात्राओं सोनाक्षी पडिहारी एवं शिखा पडिहारी ने अपने विद्यालय के अनुभवों को साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन कुंज बिहारी कर ने किया तथा मंच संचालन संस्कृत शिक्षक विश्वरंजन त्रिपाठी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.