सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है और अपनी जान गंवा रहा है. गुरुवार देर रात को सरायकेला के सामुदायिक भवन के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा. रात भर बेहोशी की हालात में खेत में पड़े रहने के कारण युवक की जान चली गई.
मृत युवक शिवशंकर बोदरा (30) खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ाबंबो गांव का रहने वाला था. परिजनों ने फोन पर बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ गुरुवार रात करीब 9:00 बजे घर से गम्हरिया में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक (जेएच 05 डीए 6827) से निकला था. इधर देर रात को सरायकेला समुदायिक भवन के पास अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और रात भर खेत में पड़े रहने के कारण किसी की नजर नहीं पड़ी. सुबह किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को लगभग 6:00 बजे सूचना मिली. घटना स्थल पर 6:30 बजे पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी है. इधर परिजनों ने फोन पर बताया कि घर से शिवशंकर के साथ एक अन्य साथी एक ही बाइक से गम्हरिया के लिए निकले थे. परंतु अभी दूसरा आदमी लापता है. मृतक के मुंह से झाग भी निकला है। इससे मौत का मामला संदिग्ध लग रहा है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन