सरायकेला: सरायकेला के कोलाबीरा में बंदर के हमले से 10 वर्षीय बच्चा गौरव कुमार घायल हो गया. बंदर के हमले से बच्चा के घायल होने की सूचना पर झामुमो के वरीय नेता विजय महतो व वार्ड सदस्य रंजीत बारीक तत्काल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला लेकर पहुंचे. जहां उपचार के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य है. बताया गया कोलाबीरा मुहल्ले में दो जंगली बंदर इधर- उधर घूम रहे है. इस बीच मोहल्ले में ही खेल रहे रामजी महतो के 10 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार पर एक बंदर झपट पड़ा. बंदर उसके हाथ व पैर नोचने लगा. इस बीच परिजनो ने पहुंचकर बच्चे को बंदर के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद परिजनो ने वार्ड सदस्य रंजीत बारीक को घटना की सूचना दी. जिसके बाद उनके सहयोग से बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य है. पिछले कई दिनो से जंगली बंदरो के कोलाबीरा क्षेत्र में विचरण करने से लोगो में भय व्याप्त है. कभी- कभी बंदर घरो में भी घुस जाते है. स्थानीय लोगो ने वन विभाग से बंदरो को सुरक्षित जगहो में ले जाने की मांग की है.


