सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला धर्मशाला रोड स्थित मोदक समाज के गणेश मंदिर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया गया. जहां सुबह से ही समाज की महिलाओं, बच्चों से लेकर सभी वर्ग के भक्त श्रद्धालु पूजा की थाली लेकर मंदिर पहुंचे. जहां पूरे भक्ति भाव के साथ बप्पा गणपति की पूजा अर्चना के बाद कई तरह के फूल- फल एवं प्रसाद चढ़ाए.


गणपति के दरबार में माथा टेककर अपने घर परिवार की सुख-शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना किया. वही मंदिर के पुजारी जीवन जी ने बताया कि गणपति से अगर कोई भक्त सच्चे मन से कुछ भी मांगते हैं तो बप्पा उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण करते है. मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने भगवान गणपति के दरबार में माथा टेककर पूरे क्षेत्र वासियों के लिए सुख- शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना की. पूजा समाप्ति के बाद मोदक समाज के सदस्यों द्वारा कई तरह- तरह के प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही बालक भोजन का भी आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भगवान गणपति का प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मोदक समाज के गोउर मोदक, विक्रम मोदक, जीवन मोदक, जॉयदेब मोदक, सुमित मोदक, सूरज मोदक, गणेश मोदक, बासुकी मोदक, रामदास मोदक, निताई मोदक, सुमन मोदक, दीपक मोदक के अलावे सैकड़ों की संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे.
