सरायकेला: थाना अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार में मोबाइल चोरी करते एक युवक को भीड़ ने रंगे हाथ धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. उसे थाना लाकर पूछताछ कर रही है. युवक अपना नाम श्रवण महतो और साहेबगंज जिले के कल्याणचक का निवासी बता रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के हाट में एक युवक ने दो लोगों का मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी करते समय लोगों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे. सूचना मिलने पर सरायकेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मोबाइल चोर को लोगों से छुड़ाया और थाना लेकर आई. पूछताछ के क्रम में युवान ने बताया कि वह टाटा में किसी लॉज में रहता है. शुक्रवार को मोबाइल चोरी करने की नियत से पांच लोगों के साथ ऑटो रिजर्व कर सरायकेला आया था. उसने पहले एक आदमी का मोबाइल चोरी किया और अपने साथी को दे दिया. उसके बाद दूसरे आदमी का मोबाइल चोरी करने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में मोबाइल स्वामी ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद हाट में खरीदारी करने आए दूसरे लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. अपने साथी को मार खाता देख उसके दूसरे साथी वहां से भाग गए. पुलिस उसके सभी साथियों की तलाश कर रही है.
