सरायकेला: मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बर्णवाल मंगलवार को सरायकेला पहुंचें. जहां गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा पंचायत में उन्होंने मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान आईटीडीए निदेशक एवं गम्हरिया बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

विज्ञापन
इस दौरान आयुक्त लाभुकों से भी मिले. आयुक्त बड़ा कांकड़ा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मटांड़ एवं धातकीडीह गांव पहुंचे जहां उन्होंने मनरेगा की योजना से बागवानी कूप निर्माण, आवास निर्माण एवं मेड़बंदी के निर्माण कार्यों की जांच की. हालांकि मौके पर उन्होंने तमाम विकास कार्यों पर अपनी संतुष्टि जताई है.

विज्ञापन