सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी द्वारा जिले में मुर्शिदाबाद के नाम पर आकर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने संबंधी पत्र लिखे जाने के बाद सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य (टूलु) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि पहले सेठ- साहूकारों को अपने हवेली और कोठियों के निर्माण में स्थानियों को रोजगार देने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों को कौन प्रश्रय दे रहा है इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि गरीब- आदिवासी अपने घरों का निर्माण खुद करते हैं उन्हें किसी बाहरी राजमिस्त्री या कारीगरों की आवश्यकता नहीं होती है. सेठ- साहूकार और बड़े- बड़े बिल्डर उन्हें न केवल ठेका देते हैं बल्कि अपने निर्माणाधीन भवनों में उन्हें प्रश्रय देकर उनका मनोबल भी बढाते है और जब वे धीरे- धीरे जम जाते हैं तब सेठ- साहूकार अपना राजनीतिक चोला ओढ़कर सियासी प्रलाप करते हैं. मैं जिलाधिकारी से अपील करता हूं कि पहले वैसे भवनों की जांच कर वहां काम कर रहे मुर्शिदाबाद के राजमिस्त्री और कामगारों की जांच करें और उन भवनों के निर्माण कार्य में स्थानीय कारीगरों और मजदूरों को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें.