सरायकेला: विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य की भूमिका पहले से ज्यादा बढ़ गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सनद की सक्रियता बढ़ गई है. वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए समाधान का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री को अवगत भी करा रहे हैं.
सनद आचार्य ने बताया कि दादा (मुख्यमंत्री) को राज्य की जनता का सेवा का अवसर मिला है वे दिनरात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं, मगर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दादा (मुख्यमंत्री) ज्यादा चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि दादा के निर्देश पर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का अपने स्तर से सामाधान किया जा रहा है. जो समस्याएं जटिल होते हैं उससे दादा को अवगत कराया जा रहा है. दादा सरायकेला की जनता को लेकर हमेशा पूछताछ करते हैं. श्री आचार्य ने बताया कि पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता दादा के मुख्यमंत्री बनने से उत्साहित है और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग कर रहे हैं.