सरायकेला/ Pramod Singh क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत की अनियमित आपूर्ति को लेकर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने मंगलवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता पवन कुमार मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र में विद्युत की नियमित आपूर्ति को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन के दिशा- निर्देश के आलोक में बातचीत की गई.
साथ ही आगामी पर्व- त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की गई. इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार संवैया और कनीय विद्युत अभियंता मानिक चंद्र शर्मा की उपस्थिति में पहल करते हुए बेहतर निर्णय लिया गया कि अब से सरायकेला टाउन के लिए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग- अलग फीडर से विद्युत की आपूर्ति बहाल की जाएगी. और आवश्यकता अनुसार एबी स्विच लगाए जाएंगे. जिससे जिस क्षेत्र में विद्युत की समस्या होगी उसी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होगी. और इससे बार- बार विद्युत आपूर्ति की अनियमितता कम हो जाएगी.
video
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर बेहतर पहल की जा रही है. इससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से निजात मिल सकेगा.
बाईट
सनंद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)
Reporter for Industrial Area Adityapur