सरायकेला: सदर अस्पताल में व्याप्त अनियमित को लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य एवं गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने सिविल सर्जन की जमकर क्लास लगाई.
बता दे कि लगातार मिल रहे शिकायत के बाद मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां कई खामियां पाई उसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने इसकी सूचना गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांड गोराई को दी. दोनों जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण किया और वहां इलाजरत मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इस दौरान मरीजों ने अपनी पीड़ा बताई जिसे जान सिविल सर्जन निरुत्तर हो गए. वहीं जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाया.
विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के नाक के नीचे स्थित सदर अस्पताल में हो रहे घोर अनियमितता से मरीजों का बुरा हाल है. उन्हें लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी. आज भी एक एक्सीडेंट की सूचना पर जब वे यहां पहुंचे तो यहां ना चिकित्सक थे ना ही स्वास्थ्य कर्मी. उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहने के बाद भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहते हैं जो कहीं ना कहीं सिविल सर्जन की नाकामी है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन से की जाएगी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं सिविल सर्जन ने कैंटीन का भी निरीक्षण किया. जहां कई खामियां आंखों से देख सभी हैरान रह गए. विधायक प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से करने और संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही. उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल हटाए जाने की भी मांग की है.
बाईट
सनंद कुमार आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला विधानसभा)
वहीं गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने भी सदर अस्पताल में व्याप्त अनियमित पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि शिक्षा- स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाओं पर भी यदि ऐसी शिकायतें मिलेगी तो कहीं ना कहीं सरकार के छवि पर भी असर पड़ता है. उन्होंने इसमें त्वरित संज्ञान लेने की बात कही.
बाईट
छायाकांत गोराई (गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष)