सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत भाटुझोर के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में मारे गए सोसोमोली निवासी यादव महतो के शव का पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने पहल करते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
विज्ञापन
श्री आचार्य ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री घटना को लेकर मर्माहत हैं और जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा मिले इसके लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि मृतक राजमिस्त्री था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके परिवार में पत्नी के अलावे तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं जिसमें एक बेटी दिव्यांग हैं. उन्होंने भी मृतक के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और लोगों से सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है.
विज्ञापन