सरायकेला/ Pramod Singh जिले में सरकारी शराब के दुकानों से लगातार मिल रहे शिकायतों को सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने गंभीरता से लिया है. श्री आचार्य ने इसकी शिकायत बुधवार को खारसावां में अयोजित “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
सनंद आचार्य ने बताया कि जिले के सभी सरकारी शराब दुकानों से तय रेट से अधिक की वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जांच के क्रम में उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार की संलिप्तता सामने आई है. उन्होंने बताया कि सभी शराब काउंटरों से उत्पाद निरीक्षक द्वारा दबाव बनाकर वसूली की शिकायत मिली है जो कहीं न कहीं सरकार के छवि को खराब कर रहे हैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की जाएगी.
इधर खुद पर लगे आरोपों को उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जहां से भी तय दर से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिलती है, उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जिले में ऐसे कई मामले सामने आए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन पर लगे सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं.