सरायकेला: सरायकेला झामुमो नेता सनन्द आचार्य को मंत्री चंपई सोरेन ने अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. सनन्द आचार्य सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य देखेंगे.
अपने चयन को लेकर सनद ने बताया कि मंत्री ने उन्हें जो जवाबदेही दी है उसका वे निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराना एवं किसी भी परेशानी में क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा रहने की बात उन्होंने कही. बता दें कि सनन्द आचार्य मंत्री चंपई सोरेन के बेहद करीबी रहे हैं. वे झामुमो नगर कमेटी के सक्रिय पदाधिकारी भी रह चुके हैं. सनन्द के चयन पर झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.
वैसे सनन्द को क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त रहा है और वे शुरू से ही हर वर्ग के लोगों के सुख- दुःख में खड़े रहते हैं. माना जा रहा है कि उसी का तोहफा उन्हें मिला है.