सरायकेला Pramod Singh थाना क्षेत्र निवासी समाजसेवी सह गौ पलक राजेश साहू के बगान में चोरी करते एक नाबालिक शातिर चोर को बगान के कर्मियो ने रंगे हाथ धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.
ऐसे आया पकड़ में
मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र का रहने वाला एक नाबालिक चोर शुक्रवार सुबह सरायकेला के गौ पलक राजेश साहू के बगान में घुसकर वहां लगे समरसेबल के तार को काटकर उसे जला रहा था. बगान में धुंआ उठता देख बगान के कर्मचारी वहां गए तो एक नाबालिक को तार जलाते देखा. कर्मियो को आता देख नाबालिग वहां से भागने लगा लेकिन कर्मियो ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. चोर तार को जलाकर उसके अंदर का तांबा निकाल कर बेचने के फिराक में था. चोर को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.
चार बार जा चुका है बालसुधार गृह
चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया नाबालिक एक शातिर चोर है. चोरी की घटना को अंजाम देने के कारण वह चार बार बाल सुधार गृह का हवा खा चुका है. नाबालिक 12 वर्ष की उम्र से ही चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था. सरायकेला नगर क्षेत्र के चार सोना दुकान का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के जेवरात की चोरी में भी शामिल था जिसके कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. दूसरी बार उसने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही बजरंग बली मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ने, मिठाई दुकान, और एक बाइक की चोरी की घटना में शामिल होने के कारण भी बाल सुधार गृह का हवा खा चुका है. नाबालिक अब तक करीब चार से पांच दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.