सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरन का 65 वां जन्मदिन झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सरायकेला स्थित गार्डन इन होटल में मनाया गया. झामुमो नेता सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष भोला महंती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहले केक काटते हुए बर्थ डे सेलिब्रेशन किया व मंत्री के दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा, कि चम्पई सोरेन क्षेत्र के लोकप्रिय नेता है, साथ ही गरीबो के मसीहा हैं. उनके जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता केक काट कर मनाया. मौके पर त्रिविक्रम सिंहदेव, सौरभ साहू, सहजाद आलम, ऋषभ सेकसरिया, प्रमुख गोपी गागराई, सनातन सरदार, राजकिशोर सरदार, कृष्णा नायक, पीकू गोड़सेरा, शुभम दास, मकरध्वज पति, राजेन मुर्मू, गणेश पड़िहारी, मिथुन पति, सुशांत मुखी, विनोद सरदार, चिंटू माझी, मधुसूदन तापे, टुकलु बोदरा, मंगल सरदार, सोखेन सरदार,नरेश सरदार के अलावे कई उपस्थित थे.

