SARAIKELA शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता सरायकेला दौरे पर रहे. जहां जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई के माध्यम से 51 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी तथा ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात की. नगर के पाठागार भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कतारबद्ध तरीके से 51लोगों ने बारी- बारी से मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. इसमें स्वास्थ्य से संबंधित अधिक मामले सामने आए. मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य संबंधित मामलों को तुरंत फोन पर सिविल सर्जन से बात करते हुए सभी मामलों को सुलझाने का प्रयास किया गया. जन सुनवाई के दौरान कलाकारों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी कलाकारों द्वारा मांग मंत्री के समक्ष रखा गया जिस पर मंत्री द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए 20 सूत्री की बैठक में इस पर पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने की बात कही गयी. जन सुनवाई के दौरान कुछ नीतिगत मामले आए हैं, जिनपर मंत्री द्वारा कहा गया कि इन मामलों को वे अपने विभाग या अन्य संबंधित विभागों में उनका विचारण के लिए रखा जाएगा.
जनसुनवाई में आए कुछ मुख्य समस्याएं
1– पठान मारा स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य करने के लिए मंत्री से अनुरोध किया गया है. शिवा दास एवं अन्य द्वारा इस संबंध में मंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है. जिस पर मंत्री द्वारा सिविल सर्जन से बातचीत कर मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया गया है
2– गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी में 25 बेड वाली स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने की मांग की गई है. लाल बहादुर सहदेव एवं कृष्णा केवट द्वारा इस संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है.
3– समाजसेवी जलेस कवि द्वारा मंत्री को स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया है. उन्होंने जन सुनवाई के दौरान मंत्री से कहा है कि सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी मुख्यालय में रहते हुए कार्य का संपादन करें, इसके अलावा सदर अस्पताल में शिशु रोग, हड्डी एवं अन्य रोग से संबंधित सर्जन उपलब्ध कराया जाए ताकि यहां चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. उन्होंने नगर की साफ- सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग रखी है. इन मांगों पर मंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन से इसपर बातचीत की तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत से फोन पर बात करते हुए साफ- सफाई कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
4– सरायकेला को सांस्कृतिक पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की मांग वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार दारोघा द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा है, कि कलाकारों को कला से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
5– दिव्यांग मनोज कर्मकार द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग मंत्री से किया गया है, मंत्री द्वारा तुरंत सिविल सर्जन से संपर्क करते हुए दिव्यांगता जांच शिविर के माध्यम से प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है.