सरायकेला: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में मंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई बैठक संपन्न हुई. बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री एवं सांसद ने बारी- बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए चल रहे विकास कार्यों को धरातल पर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंत्री एवं सांसद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि सरकार के उद्देश्य एवं सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. इस कार्य हेतु पदाधिकारी और कर्मी सभी तत्त्पर रहे. उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान करने और उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी समय पर प्रदान करने पर बल दिया.
बैठक में सर्व प्रथम नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति के बारे में पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई तथा क्षेत्र में लोगों को दी जा रही सुविधाओं जैसे क्षेत्र में सड़क निर्माण, जलापूर्ति, बिजली कनेक्शन, पौधारोपण इत्यादि की जानकारी दी गई. आवास योजना, जलापूर्ति योजना, रोड रेस्टोरोरेशन के संबंध में मंत्री ने सभी पदाधिकारी को संबंधित कार्यरत एजेंसी के साथ तालमेल स्थापित कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने शहरी परिवहन, नागरिक सुविधा, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत सभी सुविधाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
इसके अलावा बैठक में मंत्री सांसद और जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास तथा लाभुकों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही समेकित जनजाति विभाग द्वारा सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, शिक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं का लाभ लाभुकों को प्रदान किया जा रहा है. अन्य योजना में कल्याण एवं पशुपालन विभाग, जेएसएलपी एसअंतर्गत संचालित सभी योजनाएं जैसे जोहार परियोजना, SHG ग्रुप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. समीक्षात्मक बैठक में कृषि स्वास्थ्य, खनन ,शिक्षा ,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की गई. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुधार आया है एवं किस प्रकार जिले में सभी गर्भवती महिला, धात्री महिला, किशोरी तथा नवजात बच्चों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला लघु खनन पट्टा की विवरण तथा जिले में किए गए. रॉयल्टी कलेक्शन की अद्यतन जानकारी दी गई. वही मंत्री द्वारा अवैध खनन रोकथाम के प्रति दिशा- निर्देश दिए गए.
शिक्षा विभाग के सम्बन्ध मे उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार जिले अंतर्गत सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा सभी योजनाओं से अच्छादित किया जा रहा है तथा मुफ्त सेवा जैसे फ्री स्कूल बैग वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, पोशाक वितरण जैसी सुविधाएं अद्यतन रूप से दी जा रही है.
इस दौरान जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया गया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में सभी योजनाओं को पूर्ण कर ले तथा कार्यक्रम में सभी विभाग स्वास्थ्य, कृषि, पशु, खनन आदि अपने विभाग का स्टाल लगाकर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अच्छादित कर सकते हैं. साथ ही इस दौरान शिक्षा विभाग अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं में उत्तीर्ण टॉपर्स को सम्मानित भी किया जायेगा.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, आईडीटीए संदीप कुमार दोराइबूरू, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार सहित जिले के सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.