सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के जोरडीहा गांव को उन्नत ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसके तहत मंत्री चम्पाई सोरेन शनिवार को जोरडीहा गांव में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री सोरेन ने कहा सरकार गांव के सर्वांगीण विकास को कृत संकल्पित है.
जिसको लेकर गांव के लोगो को उनके हक व अधिकार दिला कर उन्हें यहां का मालिक बनाया जाएगा. कहा गांव को सजा संवार कर यहां के लोगों को सुखी संपन्न बनाना है. जानकारी हो लगभग 40 लाख की लागत से जोरडीहा गांव उन्नत गांव के रूप में विकसित होगा. जिसके तहत गांव में स्वागत गेट, सामुदायिक भवन, पेयजल के लिए डीप बोरिंग, सिंचाई के लिए डीप बोरिंग व सोलर लाइट समेत अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुखिया प्रमिला हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन