सरायकेला: राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण मंत्री जोबा मांझी शनिवार को सरायकेला पहुंची. जहां छोटा टांगरानी मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह समापन समारोह 2021 कार्यकम में उन्होंने शिरकत किया. इस दौरान मंत्री ने धात्री महिलाओं को स्तनपान की महत्ता बतायी साथ ही सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी. इसके अलावे कार्यक्रम में गर्ववती महिलाओं की गोदभरायी की रस्म अदायगी करते हुए उन्हें मातृत्व सुख तक मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया. इस दौरान मंत्री ने जिले के तेजस्वनी परियोजना से जुड़ी महिलाऑ को सम्मानित भी किया. मंत्री जोबा मांझी ने ऐलान किया, कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव होने तक मिलनेवाले पोषक आहर में बढ़ोतरी की जायेगी.
14 से 24 वर्ष उम्र तक के युवक- युवतियों को तेजस्वनी योजना के तहत जोड़कर कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्यभर के वृद्धा पेंशन पानेवाले 3 लाख 20 हजार लाभुको की संख्या में बढोतरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि झरखण्ड सरकार ने आगंनबाडी केंद्रों से बच्चों को मिलनेवाले भोजन के मेन्यू में अण्डा जोड़ने की घोषणा की है. जिसे केंद्र के खुलते ही शुरू करने की योजना है. वही मंत्री जोबा मांझी ने जिले के प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य और जिला को कुपोषण से मुक्ति करने का संकल्प करें.
Exploring world