सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय स्थित सभागार में मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
समीक्षा क्रम में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा क्षेत्र के विकास, महिलाओ के उत्थान एवं गरीब वर्ग को मुख्यधारा में लाने हेतु सभी विभागीय पदाधिकारी को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए.
video
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है. सभी पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभुकों को लाभान्वित कर सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण करें.
मंत्री चंपई सोरेन ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्री मैट्रिक- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, केंद्रीय योजना मद संविधान की धारा 275/1 अंतर्गत संचालित योजनाएं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शहीद ग्राम विकास योजना, सीसीडी योजना, बिरसा आवास, धमकुड़िया भवन, आदिवासी कला केंद् सरना, मसना, जेहरथान, हडगड़ी का संरक्षण एवं विकास, अनुसूचित जनजाति छात्रावास जीर्णोद्धार एवं मरम्मत, वनाधिकार अधिनियम समेत विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यों में गति लाते हुए योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे, ताकि योजना के उद्देश्य का लाभ लोगों को मिल सके.
उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार का उद्देश्य है. पदाधिकारी अति संवेदनशील होकर कार्य करें.
विद्युत विभाग एवं पेयजल स्वच्छता समीक्षा करते हुए चंपई सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न माध्यम से 100 यूनिट मुफ्त बिजली तथा सेलटेलमेंट स्कीम प्रचार प्रसार कर लोगो को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में ख़ासकर अति गरीब वर्ग के लोग के यहां अधिक बिजली बिल आने से लोगो में आशंका चिंता है, ऐसे में जनता के प्रति ग्रामीणों के हित को देखते हुए संवेदनशील होकर कार्य करें. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा विद्युत एवं पेयजल लोगों के दिनचर्या का अहम हिस्सा हो गया है. पेयजल विभाग हर गांव टोला में खराब चापानल, जल मीनार एवं टंकी का मरम्मती करें, ऐसे गांव जहां पेयजल की समस्या है उन गांवों में टैंकर के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि बदलते मौसम भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित कई शिकायतों से अवगत कराते हुए कहा कि विभिन्न माध्यम से विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करें.
समीक्षा क्रम में नगर निगम आदित्यपुर के विभिन्न वार्डों में पेयजल से संबंधित समस्या की ओर कार्य करने तथा टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही नगर निगम आदित्यपुर एवं नगर पंचायत सरायकेला में पेयजल कनेक्शन से संबंधित लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर शत- प्रतिशत लोगों को पेयजल कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास, मनरेगा अंतर्गत मानव सृजन, बिरसा हरित ग्राम योजना, फार्म लाइवलीहुड ग्रुप समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर लंबित आवास योजना को पूर्ण करने हेतु लाभुकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए, वहीं महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए जेएसएलपीएस एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ विभिन्न महिला समूह एवं योग्य किशोरियों को जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सरकार विभिन्न कार्य कर रही है. विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के अनुरूप शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें ताकि शिक्षा प्रभावित ना हो. वही स्वास्थ्य विभाग अपने केंद्र चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में क्यों ना हो समयानुसार खोलकर लोगो को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करे. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान करने हेतु सभी सीएचसी में एंबुलेंस के साथ टीम तैयार रहे ताकि आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें.
इस दौरान कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व के चयनित किसानों के बीच विभिन्न योजना का लाभ प्रदान करने साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी करने उन्हें सशक्त बनाने हेतु विभिन्न सहायक उपकरण, बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
बाईट- चम्पाई सोरेन (मंत्री)