सरायकेला: स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. और राज्य के लोगों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व मंत्री चंपई सोरेन का उपायुक्त एवं एसपी ने स्वागत किया. उसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, फिर तिरंगे को सलामी दी.
मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के नायकों एवं गणतंत्र निर्माता के दूरगामी सोच की वजह से देश आज संवैधानिक अधिकारों के साथ खुली हवा में सांस ले रहा है. उन्होंने कहा लाल किले के प्राचीर से लेकर गांव- गांव तक गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान के हितों की रक्षा का संकल्प लिया जाता है. उन्होंने कहा ब्रिटिश हुकूमत ने 200 साल तक देश पर राज किया इस दौरान उन्होंने हमारे सामाजिक व्यवस्था पर भी हमला किया मगर देशवासियों ने कठोर संघर्ष कर 15 अगस्त 1947 को आजादी हासिल की, और 26 जनवरी 1950 को संविधान को अंगीकृत कर सभी को नैतिक आजादी देने का काम किया गया. संविधान की वजह से देश के हर व्यक्ति को मौलिक अधिकार मिला है. उन्होंने राज्यवासियों से संविधान में दिए गए शक्तियों का पालन करते हुए देश निर्माण करने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा एक वक्त था जब अलग झारखंड राज्य के लिए हम संघर्षरत थे, आज हमें अलग झारखंड राज्य मिला. संविधान में देय शक्तियों का पालन करते हुए आज झारखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया जा रहा है. गणतंत्र स्थापना के 74 साल बाद अभी भी कुछ खामियां है जिसे आज संकल्प लेकर पूरा करने का दिन है. खनिज संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड के आदिवासी मूलवासी वर्षों से अभी भी जरूरी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उन तक संविधान में निहित शक्तियों को पहुंचाने की जरूरत है. आज संकल्प लेने का दिन है, ताकि राज्य के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक बगैर किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को पहुंचाई जा सके. इस दिशा में राज्य के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से काम किया जा रहा है. राज्य के गांव- गांव तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की दिशा में काम किया जा रहा है. संविधान निर्माता के दूरगामी सोच की वजह से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए हर जाति- संप्रदाय- वर्ग के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया जाए ताकि संस्कृति और मानवता दोनों की रक्षा हो सके. उन्होंने संविधान निर्माता और देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले जननायकों को नमन किया, और कहा उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाते हैं.
भौगोलिक स्थिति का सही सोच और सही दृष्टिकोण से पालन करते हुए सभी के सहयोग से राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में वर्तमान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से निरंतर आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
22 साल के बाद सरायकेला में विकास की नई इबादत लिखी जा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति सिंचाई हर क्षेत्र में जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. इसके पीछे राज्य सरकार की सोच है, जिसमें जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रही है. अब यहां के बीमार, लाचार, बेबस जरूरतमंदों को दूसरे जिलों पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों को विकसित किया जा रहा है, ताकि मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक गरीब परिवार के बच्चे गुणवत्ता युक्त शिक्षा हासिल कर सके. शहर और गांव की खाई को पाटने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर योजनाएं चला रही है ताकि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों से उन्हें जोड़ा जा सके. उन्होंने राज्य के लोगों से सहयोग की अपील की, ताकि राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके.
समारोह के अंत में राजकीय छऊ कला केंद्र, झारखंड शिक्षा परियोजना, समाज कल्याण शाखा, आपूर्ति विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन प्रमंडल सरायकेला एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से रंग बिरंगी और मनमोहक झांकियों के जरिए झारखंड के गौरवशाली अतीत, वर्तमान और भविष्य की प्रस्तुति दी गई, जिसे समारोह स्थल पर मौजूद अतिथियों एवं दर्शकों की खूब सराहना मिली. कृषि विभाग की झांकी में शामिल घुड़ सवारों ने विशेष सुर्खियां बटोरी. हालांकि समाज कल्याण विभाग की झांकी को पहला स्थान प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांकी रही.
वहीं मंत्री ने जिले के सफाई कर्मियों एवं जिले के विकास कार्य में सहयोग करने वाले कर्मियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला विधानसभा सनद आचार्य उर्फ टुलु, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.