सरायकेला: आदिवासी कल्याण सह परिवाहन मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं परिस्थिति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों के लगभग 17 करोड़ 40 लाख की नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वही मंत्री, उपायुक्त एवं अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभाग के तहत सुपात्र लाभुकों को टोकन के रुप मे मंच पर परिसम्पातियों का वितरण किया गया. साथ ही जिले मे स्वच्छ विद्यालय हेतु नामित विद्यालय के प्रधानाचार्य को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगो को तत्काल योजना का लाभ मिलता है एवं लोगो मे व्यापक प्रचार- प्रसार भी होता है.
वही कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए अपने अपने मंतव्य रखे. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंत्री के प्रयास से जिले मे स्वास्थ्य एवं क़ृषि के क्षेत्र मे काफ़ी कार्यक्रम किया जा रहा है. ताकि लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान की जा सके. वही किसानो के खेत तक पानी/ सिचाई की व्यवस्था कर उनके आय में वृद्धि लाया जा सके.
video
मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी की वजह से जिले मे बहुत सारी योजनों से लाभुक वंचित रहते थे. एवं विभिन्न योजनाओं का संचालन भी स्थगित हो गया था. वहीं इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगो के बीच एक खुशी की लहर देखने को मिलती है. जहा वंचित लाभुको तक योजनाओं का लाभ पहुंच पता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आस पास एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे एक सन्देश जाता है कि वह भी योजनाओं का लाभ ले सके. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए है. जहा से ग्रामीण सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा राज्य, सुदृढ़ राज्य बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं क़ृषि का काफी अहम् भूमिका होता है, इसी के मद्देनज़र हमारी सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. आज जिले मे स्वास्थ्य सम्बंधित मामलो में काफी सुधार आया है. अब यहां के लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाएं के लिए कही और जाने की आवश्यकता नहीं है. वहीं क़ृषि के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे जिले के काफी आबादी क़ृषि पर निर्भर करती है, लेकिन कम वर्षा की वजह से किसानो को फसल का नुक्सान का सामना करना पड़ता है. आज सरकार की पहल पर किसानो के खेत तक पानी पहुंचने का कार्य भी किया जा रहा है. इसके अलावे मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत ग्रामीणों को सब्सिडी दी जा रही है. जिसके तहत व पशुपालन करके किसान अपने आय में वृद्धि ला सकते हैं.
लाईव बाइट
चंपई सोरेन (मंत्री)
उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय, दुर्घटना में मृत्यु पर मृत व्यक्ति के परिवारों को सहयोग राशि, सर्वजन पेंशन योजना, कल्याण विभाग की योजनाएं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, वन पट्टा प्रदान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच परिसम्पातियों एवं सहयोग राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में संदीप कुमार दौराइबूरू, सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य उर्फ टुलु एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, कर्मी, झामुमो के लिपू महान्ती एवं लाभुकों के अलावा आमजन उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन