गम्हरिया: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया
प्रखंड के सुदूर गांव कुलूडीह में साढ़े दस करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने विशेष प्रमंडल के तहत कुलूडीह में 2.95 करोड़ की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक जाहेर थान, जिलिंगगोड़ा में 1.45 करोड़ की लागत से जाहेर थान, विशेष केंद्रीय सहायता निधिवमद से 6 करोड़ की लागत से हुदू, सरायकेला, बघरासाई, पाथरशोल, राजनगर आदि क्षेत्रों में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाषा, संस्कृति, धर्म एवं धार्मिक स्थलों को बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया है. 22 साल बाद उन्हें संघर्ष का फल मिलना शुरू हुआ है. उनकी भाषा, संस्कृति की रक्षा के लिए धर्म स्थल को सबसे बड़ी योजना की सौगात दी गयी है. कहा कि सरायकेला में सौ बेड का अत्याधुनिक बड़ा अस्पताल, नुवागढ़ में पिछड़ी जाति के बच्चों के लिए अत्याधुनिक मॉडल स्कूल, केपीएस- बुरुडीह सड़क, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में अपग्रेडेशन, तितिरबिला में 3 करोड़ से देसाउली का निर्माण, जिलिंगगोड़ा एवं कुलूडीह में साढ़े चार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक जाहेर थान आदि का निर्माण समेत क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सिंचाई योजना को मूर्त रूप देकर हर खेत में पानी की व्यवस्था की है.
सोरेन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक बार फिर 12 से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है.
वहीं मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में विकास की लंबी लकीर खींचकर विपक्ष के मुंह पर ताला लगा दिया है. भाजपा 18 साल में जो नहीं कर सकी, उसे झामुमो की सरकार ने महज 2 वर्षों में पूरा करने का कीर्तिमान बना लिया है. यही वजह है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों से लेकर शिक्षक, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सेविकाएं आदि द्वारा दिए जा6 सरकार को धन्यवाद देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं के रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य और यहां के भोले- भाले आदिवासी- मूलवासियों को लूटने का काम किया, जबकि झामुमो की सरकार ने राज्य और यहां के निवासियों को संवारने एवं योजनाओं से आच्छादित करने का इतिहास रचा है.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, गोपाल महतो, परमेश्वर प्रधान, मिठुन कुम्भकार, ग्राम प्रधान मोटलु मांझी, मोती लाल प्रधान, रतन प्रधान, मंत्री के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार आदि उपस्थित थे.