सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को सरायकेला नगर क्षेत्र के तीन अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकाली गई. महावीरी अखाड़ा नोरोडीह में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन पंहुचे. जहां मत्था टेकते हुए उन्होंने क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की.
साफा बांधकर और हाथों में तलवार थामकर अखाड़े में शामिल होते हूए उन्होंने कहा कि मनुष्य को आदर्श अपने पूजा संस्कारों से आती है. भगवान श्रीराम और भक्त बजरंगबली के आदर्शों को स्वीकार करना है.
जिससे समाज और देश में भाईचारा बढ़े. और ऊंच नीच का भेदभाव मिटे. सरायकेला एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मां संसार की रक्षा करने वाली और अपने बच्चों के लिए संस्कार एवं ज्ञान देने वाली होती है.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
मौके पर अखाड़ा समिति के सदस्यों के अलावा विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, लिपू महंती मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जिसके बाद आकर्षक करतब करते हुए महावीरी जुलूस निकाला गया. जिसमें आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. “उड़े उड़े बजरंग उड़े…”‘ जय बजरंगबली और जय सियाराम एवं जय श्री राम के जयकारे के बीच महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया. इसी प्रकार राजबांध स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए महावीरी जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर उन्होंने बजरंगबली के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की.
फोटो
थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से अखाड़ा समिति के तत्वाधान समिति के राजा ज्योतिषी, छोटेलाल साहू, मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य की अगुवाई में शुक्रवार की शाम गाजे बाजे के साथ महावीर पताका शोभायात्रा निकाला गया.
इस दौरान नगर परिभ्रमण करते हुए शोभायात्रा में करतबबाजो द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में लगातार जय बजरंगबली और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए। देर शाम तीनों अखाड़ों के महावीरी पताका को विधि विधान के साथ ठंडा करते हुए जुलूस संपन्न किया गया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur