सरायकेला: राज्य में मकर और टुसू की तैयारी जोरों पर है. झारखंड का सबसे बड़ा पर्व मकर और टुसू है. इधर वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी का तीसरा लहर राज्य में जारी है. मंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य के लोगों को मकर और टुसू पर्व की बधाई देते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में परिवार के साथ पर्व मनाने की अपील की है. उन्होंने आस्था और परंपरा के इस त्यौहार को श्रध्दा से मनाने की अपील की. मंत्री ने कहा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, उनके लिए टुसू पर्व की खास अहमियत होती है. उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य जल्द ही कोरोना से जंग जीत जाएगा और राज्य के लोग फिर से हर्षोल्लास के साथ पर्व त्यौहार मना सकेंगे.
विज्ञापन
चम्पई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
विज्ञापन