जिला भू संरक्षण विभाग द्वारा सोमवार को किसान प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, खरासवां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, डीसी अरवा राजकमल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बीच मिनी ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर, होलर सहित अन्य कृषि उपकरण वितरित किये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि किसानों के विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है। राजनगर, खरासावां, खूंटपानी, कुचाई, गम्हरिया में श्रृंखलाबद्ध लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे व खेत साल भर हरा-भरा रहे। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष है इसी के तहत सरकार ने जेपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया। वहीं निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आदिवासी मूलवासी को नौकरी में आरक्षण का प्रावधान किया गया है ताकि यहां के आदिवासी मूलवासी को उनका हक मिल सके। सरकार युवा सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्यवासियों के लिए हेमंत सरकार समर्पित भाव से कार्य कर रही है। सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में संपूर्ण राज्य का कल्याण होगा। आदिवासी समाज को मूल सभ्यता व संस्कृति के विकास के साथ संरक्षण भी प्राप्त होगा। बेहतर पहचान स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कोरोना संक्रमण से देश समेत अन्य राज्य प्रभावित हुए हैं। कोरोना संक्रमण के दोनों ही वेब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को लेकर बेहतर कार्य किया गया। इसी का परिणाम है कि राज्य की जनता को इस महामारी से सकुशल उबारने का कार्य संभव हुआ। उन्होंने कहा कि जनहित में विकास कार्य भी निरंतर क्रियाशील रहे हैं। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर हेमंत सरकार कटिबद्ध है, उसी के तहत किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम को ईचागढ़ विधायक साबिता महतो, डीसी अरवा राजकमल ने भी संबोधित किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, डीडीसी प्रवीण कुमार, एडीसी सुबोध कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।