सरायकेला Report By Pramod Singh उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा- निर्देशों की समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसम्मत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी को अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण की नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण नहीं हो, इसे सभी अधिकारी सुनिश्चित करें. साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें, जो अवैध परिवहन अथवा अवैध खनन में लिप्त हैं. उन्होंने कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने को कहा.
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 155 वाहनों से 8,30,600 सीएफटी बालू, 10 टन आयरन तथा 11,538.10 सीएफटी पत्थर जप्त किया गया है. साथ ही 124 वाहनों से 25.38 लाख रूपये दंड के रुप मे वसूली की गई है. जिसपर उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक- चौराहो (चावलिबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने तथा तीन शिफ्ट में अंचल, थाना तथा वन विभाग की संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को नियमित रुप से बालू घाटों एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरिक्षण कर नियम सम्मत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार रजत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सरायकेला जिला के सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
