सरायकेला: खनन विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी ईचागढ़ में बालू माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं. मंगलवार तड़के जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना अंतर्गत वीरडीह नदी घाट पर छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में करीब 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया. इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है.

इससे पूर्व देर रात टीम ने कांड्रा- चौका मार्ग पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयरन एवं बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की गई. इस दौरान किसी तरह के अवैध परिवहन का मामला नहीं पाया गया. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अवैध खनिज संपदाओं के खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर अभियान जारी रहेगा. मालूम हो कि हाल के दिनों में खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके बालू माफिया लगातार इलाके में सक्रिय हैं इसके पीछे कौन है यह जांच का विषय है. सवाल पुलिस की भूमिका पर भी उठ रहे हैं.
