राजनगर/ Rasbihari Mandal अवैध खनिज संपदाओं खनन के विरुद्ध उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को विभाग ने राजनगर थाना अंतर्गत गोपालपुर के जोटा डूंगरी में औचक छापेमारी की. जहां करीब 2000 सीएफटी क्वार्ट्ज खनिज के भंडारण को जब्त किया.

विज्ञापन
इस कार्रवाई में राजनगर सीओ, थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक के साथ अन्य कर्मी एवं सशत्र बल शामिल थे. ज़ब्त क्वार्ट्ज को थाना के हवाले कर दिया गया. वहीं अवैध भंडारण करनेवालों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उक्त कार्रवाई से लौटने के क्रम में छापेमारी टीम द्वारा बड़ाकाकी- राजनगर मार्ग पर पत्थर खनिज लदे हाइवा वाहन को रोका गया और परिवहन से संबंधित कागजात की मांग की गई. नहीं दिखाने पर वाहन को विधिवत् जप्त कर राजनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया.

विज्ञापन