सरायकेला: शुक्रवार तड़के गुप्त सूचना पर खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा के गौरी घाट, कांड्रा थाना अंतर्गत मानीकुई घाट और गम्हरिया थाना अंतर्गत केपीएस मोड़ पर अभियान चलाया. हालांकि इस छापेमारी में खनन विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा. उधर छापेमारी कर लौट रही टीम ने कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर एक अवैध बालू लदा बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोका. कागजात मांगे जाने पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा जिसे विधिवत जप्त करते हुए सरायकेला थाने के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है, जिसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 4:00 एक विशेष टीम गठित कर उक्त घाटों पर छापेमारी की गई. लौटने के क्रम में विभाग को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. विभाग के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
