SARAIKELA कोरोना की मार झेल रहे देश के भविष्य माने जाने वाले नौनिहाल लगभग दो वर्षो तक विद्यालय से दूर रहे. वैसे राज्य सरकार ने कोरोना के लहर के कम होने के बाद 7 मार्च से बच्चों के लिए विद्यालयों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है.
इधर स्कूलों के खुलते ही बच्चे विद्यालय पहुंचने लगे है. वहीं 1 साल 11 माह और 23 दिनों के बाद विद्यालय में बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन परोसा गया. देश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 17 मार्च 2020 से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें विद्यालय आने से रोक दिया गया था. बीच- बीच में कोरोना संक्रमण के कम होने पर कुछ दिनों के लिए बच्चों को विद्यालय में बुलाया गया, लेकिन मध्याह्न भोजन बनाकर नहीं परोसा गया, बल्कि सरकार के तरफ से बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए अनाज और राशि उनके घर तक पहुंचाया गया. अब जब देश में कोरोना की तीसरी लहर के बाद इसके कमजोर पड़ते प्रभाव को देखकर विद्यालयों को पूरी तरह खोल दिया गया है और लगभग दो वर्षो के बाद बच्चो को विद्यालय में बैठकर भोजन पकाकर एवं परोस कर खिलाया गया.