सरायकेला/ Pramod Singh मुहर्रम को लेकर रविवार को सरायकेला में दो स्थानों पर फातिहा ख्वानी के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला. कर्बला में महान शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम पर जुलूस और ताजिया परंपरागत अकीदत के साथ निकाले गए.
अखाड़ा जुलूस में शामिल युवक मातमी धुन के बीच हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे. अकीदतमंदों का मुहर्रम हजरत मुहम्मद के कौल (वाणी) और अमल (कर्म) से पवित्र हो उठा. सुबह फातिहा के बाद इमामबाड़ा में लंगरखानी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो लोगों की अटूट आस्था का प्रतीक है. इस अवसर पर सरायकेला में विभिन्न समाज के नेताओं को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया.
जिसमें मुख्य रूप भाजपा नेता गणेश महाली, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सरायकेला सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार, समाजसेवी पीनू दुबे सहित कई अन्य लोगों को अखाड़ा समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
जुलूस में शामिल लोग या हुसैन.. या हुसैन… के नारे लगा रहे थे. साथ- साथ अपने शरीर पर तलवार, ब्लेड और जंजीर से मार कर मातम मना रहे थे. जुलूस में युवाओं द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए गए. करतब देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं मुहर्रम के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह- जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे.
video