कांड्रा: मेटल्सा कंपनी के बाउंड्री में बने तालाब में डूबने से मृत तीनो बच्चों के परिजनों को प्रबंधन की ओर से बुधवार को 11- 11 लाख रुपए का मुवावजा देने की सहमति बनी.

विधायक दशरथ गागराई की पहल के बाद कंपनी प्रबंधक द्वारा प्रति मृतक के परिवार को 11-11लाख रुपए दिए जाएंगे. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पीड़ित परिवार और प्रबंधक से वार्ता के बाद सहमति बन गई है. आपको बता दें कि स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कंपनी प्रबंधक को उचित मुआवजा नहीं देने पर अनिश्चितकालीन गेट जाम की चेतावनी दे डाली थी. उसके बाद कंपनी प्रबंधक द्वारा उचित मुआवजा का ऐलान किया. इस वार्ता में पीड़ित परिवार की ओर से मोहम्मद अख्तर हुसैन, मोहम्मद करीम एवं अन्य लोग शामिल थे. वही मेटल्सा कंपनी की ओर से प्लांट हेड शशि कुमार, मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक मोहम्मद अरशद अली उपस्थित थे. तय हुआ कि कंपनी द्वारा एक सप्ताह के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि बैंक में हस्तांतरित कर दिया जाएगा.
