सरायकेला (Pramod Singh) रविवार को कला नगरी सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय परिसर में मेगा स्वास्थ्य जांच सह उपचार शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें देशभर के नामी- गिरामी अस्पतालों के 200 से भी ज्यादा चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. अनुमान के मुताबिक करीब 20000 लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी.
यह मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय, राज्य सरकार, जिला प्रशासन और टाटा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शनिवार को शिविर में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सहियाओं एवं जिला प्रशासन के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया.
उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए इस शिविर को वरदान बताया. उन्होंने कहा उत्तम स्वास्थ्य व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है. लोगों ऐसे शिविरों में शामिल होकर इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए. शिविर में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, बीडीओ सहित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.