सरायकेला (Pramod Singh) आगामी चार दिसंबर को सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय मैदान में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय, झारखंड सरकार, जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे.
इस मेगा जांच शिविर में देश के कई नामी- गिरामी अस्पतालों के साथ राज्य स्तरीय डॉक्टर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे. अनुमान के अनुसार किरीब बीस हजार लोगों के स्वास्थ्य का जांच इस शिविर में किया जाएगा. बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
video
उपायुक्त ने जिले के लोगों से इस शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के रोगों का पता चल सकेगा इस शिविर में पहुंचने वाले लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच के अलावा दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही जरूरी पड़ने पर उन्हें बाहर भी रेफर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें. इस दौरान एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एपीआरओ नंदन उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
सुने उपायुक्त की अपील
अरवा राजकमल (डीसी- सरायकेला- खरसावां)