सरायकेला: आगामी 14 मई को जिला व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों से संबंधित चर्चा की गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए, जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके. उन्होंने यह भी आग्रह किया, कि पक्षकारों को सुलह- समझौते के लिए न सिर्फ प्रेरित करें बल्कि उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो सहित जिले के सभी विभागों बिजली, फॉरेस्ट एवं एक्साइज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.