सरायकेला / Pramod Singh, समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन के प्रस्ताव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधिगण को बताया कि प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 50-ईचागढ़ विधानसभा एवं 51 -सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने तथा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा को लेकर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल आठ एवं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्रों की दूरी 500 से 600 मीटर ही रखी गयी है.
बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 51-सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 50 इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनितिक दल के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.