सरायकेला: सरायकेला शहरी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लचर विद्युत व्यवस्था के समाधान को लेकर कार्यपालक अभियंता ने डीवीसी पावर हाउस में संयुक्त बैठक बुलायी थी. बैठक में स्थानीय लोगों की तरफ से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा लोगों की समस्याओं को बिजली विभाग के समक्ष रखा गया.
बैठक में बिजली समस्याओं के सुधार के लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ 10 सूत्री मांग पर विचार विमर्श किया गया. जानकारी हो कि सरायकेला में लचर विद्युत व्यवस्था से सरायकेला वासी पिछले डेढ़ महीने से परेशान है एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में विगत दिनों आंदोलन स्वरूप सड़क जाम, बाजार बंद भी किए जा चुके हैं. पिछले दिनों उलझाड़ी नई लाइन में भी तकनीकी असुविधा हुई थी जिसकी समस्याओं की शिकायत कार्यपालक अभियंता से की गई थी, जिसके आलोक में यह बैठक हुई. बैठक में विचारोंपरांत कार्यपालक अभियंता द्वारा सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को कल से लगातार सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक वृक्षों की कटाई करवाने, जर्जर तारों को दुरुस्त करवाने, ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस करवाने, सरायकेला शहर से जुड़े हुए ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत लाइन में एबी स्विच लगवाने,पीएचडी के पंप हाउस के लिए अलग से डेडीकेटेड लाइन शुरू करवाने, बिजली समस्याओं की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाने, बिजली मिस्त्रियों की सुरक्षा हेतु सेफ्टी टूल किट उपलब्ध करवाने, ट्रांसफर रिपेयर वर्कशॉप जल्द शुरू करवाने, दिन में 4 बार शट डाउन सुबह 6:00 से 7:00 व 9:00 से 9:30 तथा दोपहर 1:00 से 1:30 एवं शाम को 8:00 से 8:30 तक निर्धारित करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से दिलीप शंकर आचार्य, आलोक साहू, सोहन सिंह, कृष्णा राणा सुमित रथ उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन