सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला नगर में सोमवार को सर्व सनातन समाज की एक संयुक्त बैठक हुई. जिसमें कई सामाजिक संगठन व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई गई. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा मानो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तरह अब बांग्लादेश में हिन्दुओ के सफाये की बड़ी साजिश रची जा रही है.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश में हिन्दुओ पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में 5 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से जिला उपायुक्त कार्यालय पर एक विशाल सामूहिक धरना- प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पूरे जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल होंगे. बैठक में शामिल प्रबुद्ध लोगो ने जिले की आम जानता से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार के समक्ष जिला के उपायुक्त के माध्यम से अपनी बातों को रखने का आह्वान किया. बैठक में एकल अभियान, सरायकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स, वजगन्नाथ सेवा समिति समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.