सरायकेला: मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय में भाजपा के विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य स्वयंसेवक टोली का प्रशिक्षण आयोजन हुआ. प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी थे. प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय महतो ने किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता बबन गुप्ता ने स्वयंसेवकों की भूमिका को बताया. प्रशिक्षण शिविर को सिद्धार्थ सिंहदेव, मोनिका घोष, डॉ मनोज कुमार, बलवंत सिंह तथा राकेश मिश्रा ने संबोधित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश माहली तथा कई प्रमुख नेता शिविर में सम्मिलित हुए. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु कई कदम उठा रहा है भाजपा देश के सभी 6 लाख गांवों में 2-2 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर रही है. ये स्वयंसेवक कोरोना योद्धा के रूप में ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करेंगे तथा संक्रमितों के उचित इलाज में मदद करेंगे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि इस वर्ष के दिसंबर महीने तक देश के 18 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण सम्पन्न हो जाएगा. केंद्र सरकार कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बचाव हेतु युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. डॉ गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राज्य में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने तथा बड़ी संख्या में डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने में हेमन्त सरकार विफल रही. राज्य की गठबंधन सरकार ने तो जनता को अपने भाग्य भरोसे छोड़ दिया. भाजपा राज्य के सभी साढ़े तीन करोड़ लोगों स्वास्थ्य सुरक्षा पर ध्यान देगी.
Exploring world