सरायकेला: सरायकेला सदर अस्पताल में शनिवार को कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 70 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई, जबकि सीनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएमसी जांच शिविर में 56 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई है.
सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने की 9 तारीख को एएनसी जांच शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन रक्त चाप एवं खून आदि कई तरह की आवश्यक जांच कर गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान खानपान एवं बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाती है. डॉ मार्डी ने बताया कि
सदर अस्पताल में जांच के दौरान गर्भ संबंधी किसी तरह की समस्याओं पर अल्ट्रासाउंड किया जाता है. सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि शनिवार को सरायकेला के सदर अस्पताल में आयोजित अप्रैल महीने के एएनसी जांच शिविर में कुल 70 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई. जिनमें से 18 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच के बाद ही महिलाओं की एएनसी जांच की गई. डॉ निमन राशि टोपनो ने मेडिकल टीम के साथ प्रसव पूर्व जांच का संचालन किया. इधर सीनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयोजित एएनसी जांच शिविर में डॉ कुमारी माधुरी ने कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सहयोगी टीम के साथ 56 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की कोविड-19 की भी जांच की गई. जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई.