सरायकेला/ Pramod Singh मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के नए अध्यक्ष आकाश कुमार अग्रवाल समेत अन्य सभी नव चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 9 अप्रैल शाम 4:00 बजे अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन धर्मशाला में रखा गया है. इसकी जानकारी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने दी है.
उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को शाम 4:00 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसमें युवा मंच के नए अध्यक्ष आकाश अग्रवाल सचिव आनंद अग्रवाल एवं अन्य नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जाएगा. इस मौके पर झारखंड राज्य मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया को आमंत्रित किया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur