सरायकेला: सरायकेला के सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा महामंत्री और मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी ने स्थानीय जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रुप से गैरेज चौक से लेकर उपायुक्त आवास तक खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने की मांग की.
उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जेएआरडीसीएल से बात कर गुरुवार से ही लाइटों को रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया. सुमित चौधरी ने अन्य समस्याओं जैसे सरायकेला गैरेज चौक जो हमेशा जाम रहता है उसे जाम मुक्त करने की मांग की. उपायुक्त ने ट्रैफिक विभाग को कार्यवाई करने निर्देश दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गैरेज चौक, बिरसा चौक और कोर्ट मोड में उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत तथा उचित रखरखाव करने साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के एकमात्र पार्क जो उपायुक्त आवास के समीप है, उसके सौंदर्यीकरण की भी मांग की है. जिस पर उपायुक्त ने इन सभी मांगों पर जल्द ही कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.