सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला के श्री रानी शक्ति दादी मंदिर प्रांगण में मारावाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रांत मंडल 3 सरायकेला शाखा के सदस्यों की एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नीतीश चौधरी ने की. बैठक में नए सत्र 2025- 26 के लिए मंच के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव कराया गया. चुनाव में सभी सदस्यों ने आनंद अग्रवाल के नाम पर अपनी सहमति जताई.

सदस्यों की सहमति से आनंद अग्रवाल मारावाडी युवा मंच सरायकेला के नए अध्यक्ष चयनित किए गए. नव चयनित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मंच के नई कमिटी के चयन को लेकर बहुत जल्द बैठक की जाएगी जिसमें नई कमिटी का चयन किया जाएगा. मौके पर मायुमं के सचिव अनमोल सकसेरिय, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं सुमित चौधरी सहित साकेत सकसेरिया, केशव चौधरी, केशव लोहरीवाल, अनमोल चौधरी, सौरव अग्रवाल, सौरव चौधरी, विनीत डालमिया, दिनेश अग्रवाल, गोलटू सकसेरिया, रौनक बुधिया, विकास चौधरी, अंकित अग्रवाल एवं गौरव चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
