सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला खरसावां जिले के मारवाड़ी धर्मशाला में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आम सभा हुई जिसमे अध्यक्ष ने मारवाड़ी मंच द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया तीन सदस्यों के साथ शुरू हुई शाखा में 50 महिला सदस्यों के साथ अब तक 200 से अधिक सदस्यों को जोड़ा गया है. जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में खरसावां, सरायकेला, चांडिल व सीनी शाखा का भी गठन किया गया जो बड़ी उपलब्धि है.
संयुक्त महामंत्री द्वारा बताया गया जिला अध्यक्ष द्वारा पूरे झारखंड राज्य के मारवाड़ी जिला सम्मेलन के सभी 24 शाखा में अपने पिता स्व एवं माता के स्मृति में कार्यालयों के लिए अलमीरा, कुर्सी व टेबल उपलब्ध कराया गया है जो जिला के लिए गर्व की बात है.
नए जिला अध्यक्ष हेतु जिला महामंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मनोज चौधरी का नाम प्रस्तावित किया और सर्वसम्मति से मनोज चौधरी को निर्विरोध नए सत्र हेतु सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
मनोज कुमार चौधरी को नई जिम्मेदारियां के लिए प्रातीय संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, कोल्हान प्रमंडलीय सचिव शिव प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बलराम अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, श्री नवीन पसारी, सरायकेला खरसावां जिला संगठन प्रभारी ललित मित्तल अन्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी.
मौके पर संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, कोल्हान प्रमंडलीय सचिव शिव प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बलराम अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, नवीन पसारी, ललित मित्तल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी, सरायकेला शाखा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, खरसावां शाखा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सीनी शाखा अध्यक्ष पूरण अग्रवाल, चांडिल शाखा अध्यक्ष रत्नाकर खेतान समेत अन्य उपस्थित थे.