सरायकेला (प्रमोद सिंह) सरायकेला- खरसावां जिले के पूर्व उपायुक्त रविंद्र अग्रवाल की बड़ी बहन स्नेहलता चौधरी का अंतिम संस्कार पूरे विधि- विधान के साथ सरायकेला के श्मशान घाट में कर दिया गया.
विदित हो कि विगत 17 सितंबर को किसी अज्ञात दो पहिया वाहन चालक द्वारा सरायकेला- चाईबासा मार्ग के हनसा उड़ी के समीप धक्का मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उनका तत्काल इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में किया गया, तत्पश्चात बेहतर उपचार हेतु वायु मार्ग से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. अपनी मृत्यु के पूर्व स्वर्गीय स्नेह लता चौधरी द्वारा उनकी इच्छा के अनुरूप उनके परिवार के सदस्यों द्वारा उनके शरीर के सभी क्रियाशील अंगों का मानव जाति की जीवन रक्षा हेतु दान कर दिया गया.
स्वर्गीय स्नेह लता चौधरी का सरायकेला के सामाजिक क्षेत्र में भी अहम योगदान रहा है. वह पूर्व में सरायकेला मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष भी रह चुकी है. अपने अध्यक्षीय काल में नेत्रदान एवं अंगदान हेतु अनेकों प्रयास उनके द्वारा किए गए. वे कुशाग्र बुद्धि की भी धनी थी. चर्चित धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति में भी दो चरणों में उन्हें सफलता प्राप्त हुई थी. सोमवार को सरायकेला मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी समाज द्वारा उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें मारवाड़ी समाज के लोगो ने उनकी तैलीय प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा में मनोज चौधरी ने उनके अंग दान करने के इच्छा को सलाम किया और उनसे जुड़ी यादें साझा की. उन्होंने मरणोपरांत अंगदान कर चार लोगो को जीवन दिया. उन्होंने अंग दान कर अग्र समाज ही नहीं वरन् झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. उन्होंने एलआईसी के स्लोगन “जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी” अंगदान कर सार्थक किया.
चौधरी ने कहा कि जिस समाज में आज भी नेत्रदान और रक्तदान करने से लोग कतराते हैं, वहीं स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी अंगदान कर समाज के लिए प्रेरणा बनी.
रेखा सेक्सरिया ने मारवाड़ी महिला समिति के उनके कार्यकाल में उनके द्वारा चलाए जाने वाले नेत्र दान की मुहिम को याद किया.
राहुल अग्रवाल ने उनकी चहुमुखी प्रतिभा को याद किया.
आकाश अग्रवाल ने उनके सौम्या स्वभाव उनकी सत्कर्म और परोपकार जीवन को याद किया.
*ये थे उपस्थित
मनोज चौधरी, अरुण सेक्सरिया, राजू अग्रवाल, विष्णु चौधरी, रतन चौधरी, आशीष अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विकाश चौधरी, विकाश अग्रवाल, केशव चौधरी, यतिराज बुधिया, अनमोल चौधरी, कमल चौधरी उपस्थित रहे.
श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अंगदान जैसे महादान करने वाली इस महान महिला की याद में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. शोक सभा में सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय स्नेह लता चौधरी द्वारा किए गए अंगदान से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हम उन्हें कभी भुला न पाएंगे.